For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Sojat Road कस्बे में आयुष्मान शिविर का हुआ आयोजन

07:01 PM Dec 17, 2024 IST | Jagruk Times
sojat road कस्बे में आयुष्मान शिविर का हुआ आयोजन

राजस्थान (Rajasthan) के सोजत रोड (Sojat Road) कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनोहर सीरवी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में नेत्र जांच, आयुष चिकित्सक, दन्त चिकित्सको ने सेवाएं दी। तथा ई संजीवनी के माध्यम से विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान की गई व बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। सभी मरीजों की निशुल्क जांच एवं निशुल्क दवाइयां दी गई। साथ ही सभी के आभा कार्ड, ekyc, तथा आयुष्मान कार्ड बनाये गये‌।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो