Jaisalmer News: केंद्रीय विद्यालय में मनाया वार्षिक खेल उत्सव
जैसलमेर। केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल रामगढ़ में वार्षिक खेल उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य श्री सुधांशु सेठ ने मशाल प्रज्वलित कर किया। आरंभ में स्वागत भाषण में श्री पीथाराम ने खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेल हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, खेलों से हम स्वस्थ रहतें हैं और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।
शारीरिक शिक्षक श्री अरविन्दप्रतापसिंह नागर के निर्देशन में विद्यालय के चारों सदनों (शिवाजी, टैगोर,अशोका एवं रमन) के बीच में रिल्ले रेस, 100 मीटर दौड़, लेमन स्पून रेस एवं कबड्डी सहित अनेक खेल आयोजित हुए । इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्राचार्य द्वारा भेंट किया गया । कार्यक्रम के अंत में श्री आलोक शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं विद्यार्थियों को अल्पाहार वितरित किया गया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा