होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sayla: अखिल भारतीय आचार्य महाब्राह्मण क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का हुआ समापन

08:24 PM Dec 30, 2024 IST | Jagruk Times

सायला। शहर के वीराणा रोड स्थित गेर मैदान में अखिल भारतीय आचार्य महाब्राह्मण समाज के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता एपीएल - 2024 का सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा के मुख्य आतिथ्य व आचार्य समाज के जिलाध्यक्ष रमेश आचार्य की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक समापन हुआ। बतौर विशिष्ट अतिथि भामाशाह संघवी मांगीलाल फोलामुथा, पूर्व उपसरपंच विक्रमसिंह दहिया, भवानीसिंह दहिया, उदयसिंह चौहान, मांगीलाल राजपुरोहित, गौतमचंद कबदी, ताराराम चौधरी, रूपकिशोर अग्रवाल, वस्तुपाल जैन मौजूद रहे।

आयोजन समिति के नन्दुभाई आचार्य ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मोरसीम ए व बाडमेर ए के बीच खेला गया। जिसमें मोरसीम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ऑवर में पवन कुमार की 21 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी बाडमेर ए की टीम ने 12 ऑवर में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन ही बनाए। इस प्रकार मोरसीम ए ने यह मुकाबला 30 रनों से जीत लिया। फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पवन कुमार को दिया गया।

वही प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राजु रोडा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विशेष आचार्य, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक जसराज नागौरी व मैन ऑफ द टुर्नामेन्ट लक्ष्मण आचार्य रहे। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेजा टीम को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही निर्णायक की भूमिका ललित गहलोत, पुनमाराम बिश्नोई, नरेश सुथार, विजय राणा एवं स्कोरर की भूमिका कुलदीपसिंह भाटी ने निभाई।

इस दौरान मुल्तानमल आचार्य, जोगाराम, परमेश्वर आचार्य, दिनेश सुथार ओटवाला, अशोक राजपुरोहित, अर्जुन आचार्य, जसवंत मेंगलवा, बाबुलाल भीनमाल, पारसमल मोरसीम, फूलचंद, ललित, जीतु, विजय, शिवराज मेंगलवा, नरपत, कमलेश, गणपत, भरत, अनिल, ताराचंद, यश, अशोक, चम्पालाल, जितेन्द्र, राधेश्याम, ध्रुव, राहुल समेत समाजबंधु मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मुकेश वैष्णव

Tags :
hindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSayla News in Hindi
Next Article