होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Advocate Gopal Soni एडीजे 1 Bhilwara कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक नियुक्त

06:57 PM Oct 16, 2024 IST | Jagruk Times

Bhilwara। राजस्थान सरकार द्वारा अपर लोक अभियोजन संख्या एक में पैरवी हेतु राजकीय अधिवक्ता नियुक्त होने के बाद गोपाल सोनी के पदभार ग्रहण करने पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा द्वारा कोर्ट परिसर में माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

जिलाध्यक्ष यशवन्त चन्देला ने बताया कि अधिवक्ता सोनी पूर्व में भी भीलवाड़ा बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं रेवेन्यू बार के अध्यक्ष रह चुके है, इसी के साथ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद, अधिवक्ता परिषद एवं भारतीय जनता पार्टी में भी गोपाल सोनी सक्रिय रहे है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष यशवन्त चन्देला, रवि शंकर (बाबा), छात्रसंघ अध्यक्ष लॉ कॉलेज सिद्धार्थ शर्मा, मा.ला.व. लॉ कॉलेज अध्यक्ष धवल शर्मा, हर्षित शर्मा, युवराज सिंह, फाल्गुन प्रजापत, अनिल धाकड़, मनोज सिंगोलिया, लक्ष्य लखन, बबलु रेगर आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article