For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Sayla: अवैध वाणिज्यिक ईमारत निर्माण के खिलाफ प्रशासन सख्त, सामग्री की जब्त

07:14 PM Dec 12, 2024 IST | Jagruk Times
sayla  अवैध वाणिज्यिक ईमारत निर्माण के खिलाफ प्रशासन सख्त  सामग्री की जब्त

सायला। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पीडब्ल्यूडी के सामने अवैध वाणिज्यिक ईमारत निर्माण की सूचना मिलने पर अधिषाशी अधिकारी लक्ष्मी चौधरी के नेतृत्व में सायला नगरपालिका टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को बन्द करवाया गया। जानकारी के अनुसार सरहद मौजा सायला के चक नम्बर 2 पुराने खसरा संख्या 681 जिसके वर्तमान खसरा संख्या 2126 रकबा 2.75 हेक्टर किस्म गैर मुमकिन में सायला-बागोडा मुख्य सडक पर अवैध वाणिज्यिक ईमारत के निर्माण की सूचना मिली थी।

जिस पर अधिषाशी अधिकारी व तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, वरिष्ठ सहायक रमेश कुमार, पटवारी हरदानाराम देवासी मय नगरपालिका टीम एवं हेड कांस्टेबल बाबूलाल मय पुलिस जाब्ता की मौजूदगी में मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को बन्द करवाया गया। इस दौरान मौके पर मौजूद मजदूरों को पाबंद कर भविष्य में पुनः निर्माण कार्य चालू नही करने के संबंद्ध में सख्त हिदायत देकर पाबंद किया गया।

साथ ही निर्माण स्थल से 2 फावडा, 8 तगारी, 1 पानी की टंकी 200 लीटर, 1 पानी की टंकी 500 लीटर, 1 कराली, 7 लकडी के पाटिये, 05 आरसीसी प्लेंटे जब्त करने की कार्यवाही की गई। अधिषाशी अधिकारी चौधरी ने बताया कि भवन मालिक को दो दिन पूर्व में भी भवन निर्माण एनओसी एवं संबंधित अन्य दस्तावेज आदि पेश करने के लिए आग्रह किया था लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब पेश नही किया गया। जिसके चलते अवैध वाणिज्यिक ईमारत निर्माण का कार्य बन्द करवाया गया है।

रिपोर्ट: मुकेश वैष्णव

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो