होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sojat News: अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने किया श्रीअन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण

05:12 PM Nov 25, 2024 IST | Jagruk Times

सोजत रोड और बगड़ी नगर में श्रीअन्नपूर्णा रसोई का अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हरफूल सिंह यादव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीअन्नपूर्णा रसोई में सभी चिजे सही पाई गई। श्री अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ने सहराना की। इस मौके पर अतिरिक्त संभाग्य आयुक्त का बगड़ी नगर में सरपंच भुन्डाराम द्वारा सफा व माला पहनकर स्वागत किया गया‌।

इस मौके पर सोजत रोड संचालक करता रिंकू बेरवा, कंप्यूटर ऑपरेटर चेतन, कुक पवन कंवर, सोनू कंवर, बगडी नगर से संरपंच भुन्डाराम, ग्राम विकास अधिकारी गुलाबचंद शर्मा, पटवारी चम्पा दान गजेंद्र कुमावत, जीवराज सिंह, तरुण मेवाड़ा, रमेश भट्ट, घनश्याम मेवाड़ा, महेंद्र मेवाड़ा, जबर सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे‌। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बगड़ी नगर अस्पताल भी पहुंचे। वहां पर डाक्टरो की अनुपस्थिति व व्यवस्था को लेकर निराशाजनक रवैया रहा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्ट - बाबूलाल पंवार

Tags :
ADC Harfool Singh Yadavhindi newsnews in hindirajasthan news in hindiShri Annapurna KitchenSojat News in Hindi
Next Article