Jaisalmer News: राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले मुल्जिम को किया गिरफतार
Jaisalmer। जिले के लखमणो की बस्ती के धोरो के पास अवैध पैरासिलिंग व पैरा मोटररिंग की रोकथाम करने गए तहसीलदार गजानंद मीणा एवं भू अभिलेख निरीक्षक सम व ड्राईवर के साथ धका मुक्की करने का मामला सम थाना में दर्ज हुआ।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार राजकीय वाहन के साथ खड़े थे कि वहां धोरो के पास दो पैरा मोटर उडने लगे तब राजकीय वाहन के साथ पीछा करने लगे तो चालको ने पैरा मोटर नीचे उतारकर पास ही रिसोर्ट में लेकर भागे, तब अधिकारियों ने भी पीछे भागकर मोटर की छतरियों को पकड लिया व सरकारी वाहन मे रखने लगे इतने में वहां पर रिसोर्ट का स्टाफ व मानवेन्द्रसिह, बंसत खां वगैरा लगभग 20 आदमियों ने तहसीलदार से धक्का मुक्की की व पत्थर उठाकर मारने का प्रयास किया।
धक्का मुक्की कर अधिकारीयों के गिरेबान को पकडकर खींचतान करते हुए सरकारी वाहन मे से पैरा मोटर की छतरियां छीनकर ले गये, इस प्रकार एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट व राजकीय कर्मचारियो के साथ राजकार्य मे बाधा व जान से मारने का प्रयास किया गया है। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। कार्यवाही करते हुए मुल्जिम बसंत खां मुसलमान निवासी लखमणो की बस्ती को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान के न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा