For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

ACB ने संदिग्ध राशी के साथ वन विभाग रेंजर को किया गिरफ्तार

08:15 PM Dec 28, 2024 IST | Jagruk Times
acb ने संदिग्ध राशी के साथ वन विभाग रेंजर को किया गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसके तहत वन विभाग में एसीबी की प्रथम टीम ने अपना शिकंजा कसा है। एसीबी की टीम को मांडलगढ़ रेंज के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह की आकस्मिक सघन तलाशी के दौरान 1 लाख 90 हजार रुपए की संधिक्त राशि मिली हैं। पुलिस उप अधीक्षक पारसमल नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में टीम ने वन रेंजर को गिरफ्तार कर सदर थाने ले आई हैं। जहां वन रेंजर से पूछताछ की जा रही है जिसमें पता लगाया जा रहा है कि वन रेंजर यह राशि कहां से लेकर आया और किसको देने जा रहा था।

एसीबी प्रथम के पुलिस उप अधीक्षक पारसमल ने कहा कि भीलवाड़ा एसीबी प्रथम को गोपनीय सूचना मिली कि मांडलगढ़ वन रेंजर पुष्पेंद्र सिंह भू माफिया और खनन माफिया से साठ गांठ करके वन क्षेत्र में अवैध खनन करवा कर में मोटी रिश्वत राशि ग्रहण करता है। इस पर टीम द्वारा इस सूचना पर तकनीकी और मानवीय सत्यापन करवाया गया। इस पर पुष्टि हुई कि यह यह राशि लेकर आज सरकारी गाड़ी से भीलवाड़ा आ रहा है। इस पर टीम द्वारा झाल बिछा कर कार्यवाही की गई। पुष्पेंद्र सिंह राशि लेकर सरकारी गाड़ी से भीलवाड़ा आ रहा है और जब कोटडी चौराहे अंडर पास पर सर्विस लाइन पर रोक कर तलाशी ली गई तो सरकारी गाड़ी के देश-बोर्ड में 1 लाख 90 हजार रुपए की संधिक्त राशि मिली हैं। टीम द्वारा पुष्पेंद्र सिंह से पूछताछ की जा रही है। जिसमें पता लगाया जा रहा है कि वन रेंजर यह राशि कहां से लेकर आया और किसको देने जा रहा था।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो