For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: पंचायत समिति सुवाणा में कैम्प में करीब 300 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

08:05 PM Dec 20, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara  पंचायत समिति सुवाणा में कैम्प में करीब 300 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

भीलवाड़ा। प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देश पर गुरुवार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जिले में गुड गवर्नेस के तहत सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन की शुरुआत हुई। सुवाणा ब्लॉक के भीलवाड़ा तथा हमीरगढ़ उपखंड में गुरुवार को सुवाणा पंचायत समिति के सभागार में ब्लॉक स्तरीय शिविर में भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह, हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी अधिकारी नेहा छीपा, हमीरगढ़ तहसीलदार भंवरलाल सेन, भीलवाड़ा तहसीलदार दिनेश साहू सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे। आयोजित शिविर में आमजन ने विभिन्न समस्याएं रखी।

शिविर के दौरान लगभग 300 से अधिक प्रकरणों का निस्तारण हुआ। इसके साथ राजस्थान संपर्क पोर्टल व विभिन्न विभागों के प्रकरणों का भी निस्तारण हुआ। भीलवाड़ा तहसीलदार दिनेश साहू ने बताया कि सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कैम्पेन में शिविर में करीबन 300 प्रकरण का निस्तारण हुआ।

अब 20 दिसंबर को मांडल उपखंड में पंचायत समिति सभागार मांडल व गंगापुर उपखंड में पंचायत समिति सभागार सहाड़ा में कैंप लगेगा। 21 दिसंबर को आसींद व बिजौलियां, 23 दिसंबर को गुलाबपुरा उपखंड की पंचायत समिति सभागार हुरडा में व मांडलगढ़ उपखंड के पंचायत समिति सभागार मांडलगढ़ में तथा 24 दिसंबर को रायपुर उपखंड की पंचायत समिति सभागार रायपुर में शिविर होंगे।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो