For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: हरित संगम मेला प्रबंधन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

01:10 PM Jan 21, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara  हरित संगम मेला प्रबंधन समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Bhilwara। अपना संस्थान एवं नगर निगम, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हरित संगम 2025 स्वच्छता पर्यावरण मेले की ऐतिहासिक सफलता के बाद आजादनगर में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपना संस्थान के प्रांत सचिव विनोद मेलाना ने की। मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी, अपना संस्थान अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़ भी मंचासीन रहे।

अपना संस्थान के अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में मेलाना ने हरित संगम मेले को ऐतिहासिक बताते हुए इसकी सफलता का श्रेय निस्वार्थ भाव से सेवाएं देने वाले सभी कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय आयोजन का मूल उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक खेती, स्वच्छता, खेलकूद, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को लेकर जन जागरुकता लाना था, जिसमें संस्थान सफल रहा। इस अवसर पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए गठित कमेटियों के प्रभारियों ने मेले को लेकर अपने अनुभव साझा किए और आगे के लिए अमूल्य सुझाव भी रखे।

बैठक में अपना संस्थान सचिव व मेला सह संयोजक साधना मेलाना, योग टीम से भंवर शर्मा, हवन टीम से देवेंद्र त्रिपाठी, योगेश दाधीच, खेल की रेल से राजेंद्र काबरा, रोशन देवपुरा, खेल संगम से मधु लोढ़ा, दिव्या बोरदिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम से दीपा सिसोदिया, सृष्टि सिंह, पर्यावरण चेतना यात्रा टीम से भानु प्रताप सिंह बिश्नोई, कवि सम्मेलन टीम से अतुल कास्ट, खजाने की खोज टीम से पंकज अग्रवाल, पुष्प प्रदर्शनी से राकेश तिवारी, हितेश तिवारी मौजूद रहे।

इसके अलावा जानकी रसोई से दिनेश राठी, टेंट लाइट टीम से मुकेश चेचानी, जल व्यवस्था से कन्हैया जी, मीडिया टीम से अंकुर बोरदिया, कार्यालय टीम से रजनीकांत आचार्य, कैलाश डाड, शिव ईनाणी, चिकित्सा जांच टीम से गोपाल विजयवर्गीय, सोशल मीडिया से राजेंद्र कच्छावा, अनीश सिंह, मुस्कान फाऊंडेशन टीम, सुरेश नखवाल, सुशील टेलर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो