Pali में सरगरा समाज के तत्वाधान में निकला शोभायात्रा जुलूस
राजस्थान के पाली (Pali) जिला मुख्यालय पर शनिवार (9 नवंबर, 2024) लाखोटिया उद्यान परिसर से संत शिरोमणि नवलाराम जी महाराज की 112 भी पुण्यतिथि पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किए गए। संत शिरोमणि की 112 की जयंती पर जिले भर से सरगरा समाज के साधु संत एव समाजबंधु समिल्लित हुए। पाली संत शिरोमणि नवलाराम जी महाराज विकास समिति एवं सरगरा समाज के तत्वाधान में शोभायात्रा जुलूस निकाला गया।
पाली पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारीक एवं अंतर्राष्ट्रीय संत रामलाल जी महाराज सरगरा समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल आर्य ने संत शिरोमणि नवला राम जी महाराज के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित पूजन कर शोभायात्रा जुलूस को रवाना किया। साधु संतों की उपस्थिति एवं तरह-तरह की झांकियां से सुसज्जित इस जुलूस में सर पर कलश लेकर हजारों महिला सम्मिलित हुई।
भव्य शोभा यात्रा सूरज पोल, जंगीवाडा ,सराफा बाजार सोमनाथ होते हुए लाखोटिया उद्यान पहुंची जगह-जगह शहर वासियों ने एवं सामाजिक संगठनों ने संत शिरोमणि नवला राम जी महाराज की शोभायात्रा जुलूस का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।