होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sojat में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

05:00 PM Jan 27, 2025 IST | Jagruk Times

Sojat में 76 वां गणतंत्र दिवस स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूम धाम से मनाया गया। इस मौके विभिन्न स्कूलों के बालकों द्वारा पीटी परेड योगा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई।

गणतंत्र दिवस 2025 पर उपखंड स्तर पर विधायक शोभा चौहान, उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, तहसीलदार डा दिलीप सिंह राठौड़, विकास अधिकारी, चैयरमैन मंजू जुगल किशोर निकुंम, भामाशाह अनोपसिंह लखावत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए सोजत में 85 प्रतिभाओं का सम्मान गया।

इन प्रतिभाओं में युवा पत्रकार संजय परिहार,को पत्र कारिता के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने एवं राउप्रावि नंबर 2 के अध्यापक पूरण सिंह राजपुरोहित द्वारा बालिका शिक्षा, असहाय बालिकाओं की मदद करने एवं सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार सहित पर्यावरण, वृक्षारोपण, आत्मरक्षा प्रशिक्षण के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

वहीं प्रधानाचार्य जयकरण चारण,मोहन लाल भाटी,अध्यापक अजीत सिंह चंद्र मोहन ओझा ,प्रवीम गुप्ता श्यामलाल प्रशासनिक अधिकारी मोहित ओझा सहित अन्य प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट किए गए।

रिपोर्ट - बाबूलाल पंवार

Tags :
76th Republic Dayhindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSojat News in Hindi
Next Article