Bhilwara: रामस्नेही चिकित्सालय के 62 कर्मियों ने किया रक्तदान, लिया मानव सेवा का संकल्प
06:55 PM Jan 02, 2025 IST | Jagruk Times
भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा रामस्नेही चिकित्सालय ब्लड बैंक स्टाफ मेम्बर्स के तत्वाधान में रक्तदान शिवीर का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामस्नेही ब्लड बैंक में किया गया जिसमें 62 यूनिट रक्त संग्रहण कर जरूरतमन्दों को समर्पित किया गया।
फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि लगातार 8 वर्षा से रामस्नेही चिकित्सालय स्टाफ मेम्बर्स के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन नववर्ष पर किया जा रहा है। रक्तदान शिविर मे हर वर्ष की भांति रामस्नेही चिकित्सालय ब्लड बैंक एवं लेबोरेटरी एवं समस्त स्टाफ ने बढ़चढ़कर भाग लिया एवं जरूरतमन्द रोगियों को रक्त समर्पित कर मानव सेवा का संकल्प लिया। सभी रक्तदाताओं का का फॉउंडशन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल