Prayagraj Maha Kumbh में रामधाम से कंटेंनर में भेजी 44 दिन की अन्न सामग्री
भीलवाड़ा। प्रयागराज महाकुंभ(Prayagraj Maha Kumbh) में भीलवाड़ा के रामधाम से 200 भक्तों के सहयोग से 44 दिन की प्रतिदिन एक हजार व्यक्तियों के हिसाब से 18 टन अन्न सामग्री कंटेंनर से भेजी गईं ।
श्री राम धाम रामायण मंडल ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ वृन्दावन की ओर से प्रयागराज महाकुम्भ में शिविर लगाया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रीय लोगों से सहयोग का आग्रह किया गया था।
इस पर भीलवाड़ावासियों ने संतों, ब्राह्मणों, भक्तों एवं तीर्थयात्रियों के लिए 35 घी टीन, 50 सरसो तेल टीन, 31टीन रिफाइंड तेल, चावल व आटा 4 हजार किलो, पोहे, नमकीन, मंजन धन व खाद्य सामग्री एकत्रित की है जिसे रामधाम ट्रस्ट के माध्यम से पूजा अर्चना के बाद प्रयागराज शिविर में भेजा जा गया है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष हेमंत मानसिंहका, सचिव अभिषेक अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, गोपाल अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, राकेश सिंहल, सुभाष बिड़ला, राजश्री बिड़ला, गोविन्द सोडानी, दामोदर मुंदड़ा आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल