For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Barmer में दो व्यापारीयों से 25 लाख की लूट, पुलिस ने की नाकेबंदी

06:39 PM Dec 21, 2024 IST | Jagruk Times
barmer में दो व्यापारीयों से 25 लाख की लूट  पुलिस ने की नाकेबंदी

राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय में मानक हॉस्पिटल के पास क़ृषि मंडी से घर जाते समय दो व्यापारीयों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक जाब्ते के साथ मौके पर पहुचे। जहां उन्होंने घटना स्थल के साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो व्यापारीयों के साथ मारपीट कर 25 लाख के करीब रूपए की लूट करने की वारदात की जानकारी सामने आई। जिसके बाद पुलिस अलर्ट होकर शहर के चारो ओर नाकेबंदी की गई है। वही लुटेरों की तलाश मे जुटी हुई है।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो