Jaisalmer: जन अभाव अभियोग निराकरण समिति में 10 प्रकरणों का हुआ निस्तारण
जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर परिवादियों को राहत दें ताकि जिले के उच्च स्तरीय फोर्म के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े। उन्होंने सतर्कता समिति में दर्ज कुल 24 प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के बाद 10 प्रकरण समिति स्तर से निस्तारित किये गये।
यह प्रकरण हुए निस्तारित
बैठक में परिवादी नसीरखां हड्डा के सरकारी गबन के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत सहायक के विरुद्व कार्यवाही कर दी गई है, इसलिये यह प्रकरण निस्तारित कर दिया गया। इसी प्रकार नागूखां निवासी दबड़ी व शिवदान सिंह निवासी सत्याया के बैंक खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर रुपये उठाने एवं फर्जी तरीके से ऋण के पैसे उठाने के मामले में सहकारी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित अधिकारियों के विरुद्व कार्यवाही कर दी गई है इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया।
परिवादी जयप्रकाश के पेटिंग के भुगतान के मामले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि महानरेगा में प्रशासनिक मद में राशि प्राप्त होते ही भुगतान करवा दिया जाएगा इसलिए यह प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया।
इनको निर्देश दिए
जिला कलक्टर ने परिवादी खुशालसिंह के मामले में नायब तहसीलदार फतेहगढ़ को निर्देश दिये कि वे आम रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को सात दिवस में हटाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार रेशमाराम अमरसागर के विद्यालय भवन के मामले में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि वे इसकी जांच करवा कर आगामी बैठक से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार मोहम्मदखां निवासी मांलिगड़ा के द्वारा नहरी क्षेत्र 98 आर.डी. से मुनार माईनर तक किए गये अतिक्रमण एवं अवैध डिग्गियों को हटाने के मामले में जिला कलक्टर ने अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन को निर्देश दिए कि इसकी पूरी जांच करवा कर उचित कार्यवाही करावें।
परिवादी सुमारखां अमरसागर द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण किए गए मामले में तहसीलदार जैसलमेर को निर्देश दिऐ कि वे सार्वजनिक रास्ते को प्राथमिकता से खुलवाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार हुसैनखां निवासी डीगड़ी द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध ट्यूबवेल बनाया गया है को हटाने के मामले में नायब तहसीलदार फतेहगढ़ को निर्देश दिए कि वे इसकी जांच कर सरकारी भूमि पर ट्यूबवेल पाये जाने पर उसे नष्टीकरण कराने की कार्यवाही करावें।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा