For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

कांग्रेस छोड़ NCP में शामिल हुए Zeeshan Siddique, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

06:43 PM Oct 25, 2024 IST | Jagruk Times
कांग्रेस छोड़ ncp में शामिल हुए zeeshan siddique  इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) शुक्रवार (25 अक्टूबर, 2024) को कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हो गए है। जीशान का एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पार्टी में स्वागत किया। इसके अलावा एनसीपी ने बांद्रा पूर्व सीट से जीशान को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया।

जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे पिता बाबा सिद्दीकी जी ने हमेशा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के लिए लड़ाई लड़ी और कड़ी मेहनत और लगन में दृढ़ विश्वास रखते थे। एक पिता के रूप में, वांद्रे पूर्व में हमने जो भी काम किया है, उसके बाद मुझे ये चुनाव जीतते देखना उनका सपना था और अब यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके सपने को पूरा करूं और वांद्रे पूर्व के लोगों की सेवा करूं।''

जीशान ने आगे लिखा, ''आज मैं औपचारिक रूप से एनसीपी में शामिल हो गया और अजीत दादा पवार, प्रफुल्ल पटेल जी, सुनील तटकरे जी और पूरे एनसीपी परिवार को इन कठिन समय में मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अजीत दादा पवार के उनके अटूट समर्थन और लोगों के आशीर्वाद और मेरे पिता के मार्गदर्शन के साथ मुझे चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंपने के लिए उनका आभारी हूं। इस अवसर से अभिभूत होकर, मैं लोगों का जनादेश मांगूंगा और अपने पिता द्वारा समर्पित किए गए उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करूंगा, वांद्रे पूर्व और उससे आगे के लोगों की सेवा करूंगा''।

वही, अजित पवार ने जीशान सिद्दीकी का पोस्ट री टवीट कर लिखा, ''आपके पिता का सपना आपके माध्यम से जीवित है - मैं हर कदम पर आपके साथ हूं''।

जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व सीट से विधायक है और साल 2019 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे। कांग्रेस ने जीशान को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। आपको बता दे कि एनसीपी ने महाराष्ट्र विशानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम है। लिस्ट में जीशान के अलावा तासगांव से संजय काका पाटिल, इस्लामपुर से निशिकांत भोसले, वडगाव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर कटके और लोहा से प्रताप पाटिल को टिकट दिया है।

बता दे, इसी महीने की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी ने इसी वर्ष फरवरी महीने में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ज्वाइन की थी।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो