Maharashtra Assembly Elections 2024: शिवसेना ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से चुनाव लड़ेंगे। वही, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने शिंदे के सामने केदार दिघे को टिकट दिया है।
बता दे कि शिंदे की शिवसेना ने माहिम सीट से सदानंद शंकर सरवणकर को उम्मीदवार बनाया है। सदानंद के सामने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को चुनाव मैदान में उतारा है। शिंदे की पार्टी ने शिक्षा मंत्री दीपक वसंतराव केसरकर ने सावंतवाडी सीट से प्रत्याशी बनाया है। केसरकर के खिलाफ ठाकरे गुट ने सावंतवाडी से पूर्व विधायक राजन तेली को टिकट दिया गया है।
आपको बता दे, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के उम्मीदवारों की लिस्ट में उन सभी विधायकों का नाम शामिल हैं, जो बगावत के समय उद्धव ठाकरे गुट को छोड़कर शिंदे के साथ आए थे। लिस्ट में शिंदे गुट के मंत्रियों के नाम भी शामिल है। पार्टी की इस लिस्ट में परिवार की भी झलक देखने को मिली है। साथ ही कई कई निर्दलीय प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है। इनमें उमरगा सीट से ज्ञानराज चौगुले, रामटेक से आशीष जयसवाल, वैजापुर से रमेश बोरनारे और भंडारा से नरेंद्र भोंडेकर को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।