For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

राहुल गांधी ने पूर्व PM इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथी पर दी श्रद्धांजलि

04:59 PM Oct 31, 2024 IST | Jagruk Times
राहुल गांधी ने पूर्व pm इंदिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथी पर दी श्रद्धांजलि

आज यानी 31 अक्टूबर, 2024 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की 40वीं पुण्यतिथी है। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली स्थित शक्ति स्थल पहुंचकर राहुल गांधी ने उनकी स्मृति में पुष्प अर्पित किए।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''पंडित जी की इंदु, बापू की प्रियदर्शिनी, निडर, निर्भीक, न्यायप्रिय - भारत की इंदिरा! दादी, देश की एकता और अखंडता के लिए आपका बलिदान हम सभी को जनसेवा के पथ पर सदा प्रेरित करता रहेगा।''

वही, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने X पर लिखा, ''देश के प्रति आपका समर्पण, बलिदान; आपसे सीखे सबक और आपके दिए संस्कार हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहेंगे। आपकी शहादत को नमन।''

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा गांधी के असाधारण नेतृत्व और दूरदर्शिता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। खरगे ने X पर लिखा, ''भारत की एकता व अखंडता को संजाएँ रखने के लिए व सशक्त एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व व दूरदर्शिता से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री व हमारी आदर्श, इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।''

बता दें कि 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की उनके बॉडीगार्ड ने हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 तक दो बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं। इंदिरा गांधी को आज तक भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त है। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो