होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Priyanka Gandhi होंगी कांग्रेस उम्मीदवार, 23 अक्टूबर को इस सीट से दाखिल करेंगी नामांकन

04:32 PM Oct 19, 2024 IST | Jagruk Times
Photo Source : Congress

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) केरल की वायनाड सीट से 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी। इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका रोड शो निकालेंगी। बता दे कि राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसलिए अब वायनाड सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। वायनाड सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से प्रियंका को मैदान में उतारा है।

बता दे कि वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी के खिलाफ सीपीआई ने सत्यन मोकेरी को उम्मीदवार बनाया है। पहले सीपीआई के महासचिव डी राजा की पत्नी एन्नी राजा को राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा था। मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जानकारी के लिए बता दे, सत्यन मोकेरी केरल की कोझिकोड के नादापुरम से 3 बार विधायक रह चुके हैं। मोकेरी का राजनीति में लंबा अनुभव है। वह छात्र जीवन से ही राजनीति कर रहे है।

इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड सीट से जीत हासिल की थी। राहुल गांधी को 6 लाख 47 हजार 445 वोट मिले थे। वही, वाम मोर्चा की उम्मीदवार एनी राजा को 2 लाख 83 हजार 23 वोट मिले थे। इसके अलावा बीजेपी के उम्मीदवार के के. सुरेंद्रन को 1 लाख 41 हजार 45 वोट मिले थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड से जीत दर्ज की थी।

Tags :
congresshindi newsnews in hindipoliticsPriyanka GandhiRahul GandhiWayanad News in Hindi
Next Article