होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी ने पवित्र संगम में लगाई आस्था की डुबकी

05:11 PM Feb 05, 2025 IST | Jagruk Times

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार (5 फरवरी, 2025) को प्रयागराज पहुचंकर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के समय पीएम मोदी भगवा कपड़े में दिखाई दिए। प्रधानमंत्री हाथ और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए थे। पावन डुबकी लगाने के बाद मोदी ने गंगा को प्रणाम करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान उन्होंने रुद्राक्ष की माला से जाप किया। पीएम के गंगा स्नान के दौरान मंत्रोच्चार जारी था। इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद पीएम मोदी ने कहा, ''प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे!''

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, ''प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पावन-पुण्य कुंभ में स्नान की कुछ तस्वीरें।''

पीएम ने 'X' पर पोस्ट कर कहा, ''प्रयागराज में महाकुंभ में आकर धन्य हो गया। संगम पर स्नान एक दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों अन्य लोगों की तरह, मैं भी भक्ति की भावना से भर गया। माँ गंगा सभी को शांति, ज्ञान, अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव का आशीर्वाद दें।''

बता दे कि पीएम मोदी का विमान प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा। जहां राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम ने उनका स्वागत किया। वहां से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस हैलिपैड पर पहुंचे। फिर कड़े सुरक्षा के बीच उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा। वहां से नाव द्वारा वह संगम नोज पहुंचे।

प्रयागराज में आयोजित 2025 का महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ और यह 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा। पीएम मोदी का यह महाकुंभ का दूसरा दौरा है। इससे पूर्व वे 13 दिसंबर 2024 को भी कुंभ नगरी पधारे थे। इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

Tags :
bjphindi newsMahakumbh Melanarendra modinews in hindiPM modi in PrayagrajpoliticsPrayagraj News in HindiTriveni SangamYogi Adityanath
Next Article