For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

PM मोदी ने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ की कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

04:24 PM Oct 09, 2024 IST | Jagruk Times
pm मोदी ने महाराष्ट्र में 7600 करोड़ की कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला
Image source : BJP/X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार (9 अक्टूबर, 2024) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में 7600 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। परियोजनाओं में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नागपुर के अपग्रेडेशन और शिरडी एयरपोर्ट पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला शामिल है। इस मौके पर पीएम मोदी ने महाराष्ट्र स्थित 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने मुंबई में निर्मित भारतीय कौशल संस्थान और विद्या समीक्षा केंद्र महाराष्ट्र का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने महाराष्ट्र के विद्या समीक्षा केंद्र ((VSK)) का भी उद्घाटन किया।

जानकारी के अनुसार, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नागपुर के अपग्रेडेशन की परियोजना विनिर्माण, विमानन, पर्यटन, रसद और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगी, जिससे नागपुर शहर और व्यापक विदर्भ क्षेत्र को लाभ होगा। वही, पीएम ने शिरडी एयरपोर्ट पर 645 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। इससे शिरडी आने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं और सुख-सुविधाएं मिलेंगी। प्रस्तावित टर्मिनल के निर्माण की थीम साईं बाबा के आध्यात्मिक नीम के पेड़ पर आधारित है।

10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ

पीएम मोदी ने जिन 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ किया वह मुंबई, अंबरनाथ (ठाणे), नासिक, अमरावती, जालना, बुलढाणा, भंडारा, वाशिम, गढ़चिरौली और हिंगोली में स्थित है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है। नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिरडी एयरपोर्ट के लिए एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, आज इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़े इन दो अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी हुआ है। मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।''

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो