होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Amit Shah के हेलीकॉप्टर की जांच, हिंगोली में EC अफसरों ने ली तलाशी

06:54 PM Nov 15, 2024 IST | Jagruk Times

शुक्रवार (15 नवंबर, 2024) को महाराष्ट्र के हिंगोली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग हुई। इलेक्शन कमीशन के अफसरों ने अमित शाह के हेलिकॉप्टर को जांचा और उसमे रखा सामान भी खोलकर देखा। पूरी जांच की वीडियोग्राफी भी कराई गई। वहीं, अमित शाह ने भी इस चेकिंग के वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

अमित शाह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।''

बता दे कि हिंगोली में चुनाव प्रचार के दौरान इलेक्शन कमीशन के अफसरों ने अमित शाह के हेलिकॉप्टर और उसमे रखे सामान की जांच की। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के सामानों की चेकिंग हो चुकी है।

बता दे, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान भी अमित शाह के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी। आयोग ने यह कार्रवाई बिहार के कटिहार में की थी।

Tags :
bjpelection commissionhindi newsHingoli News in HindiHM Amit Shahmaharashtra news hindinews in hindipolitics
Next Article