होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Imran Khan को इस केस में 14 साल की जेल, पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा

06:50 PM Jan 17, 2025 IST | Jagruk Times
Image source : social media

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को तगड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की एक कोर्ट ने इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को करप्शन के मामले में सजा सुनाई है। इमरान को 14 और बुशरा को 7 साल की सजा मिली है। बता दे कि कोर्ट ने शुक्रवार (17 शुक्रवार, 2025) को इमरान और बुशरा को 190 मिलियन पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में सजा दी है। इस मामले में इमरान खान को 9 मई 2023 को अरेस्ट किया गया था।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने अल-कादिर ट्रस्ट मामले में दिसंबर 2023 में इमरान खान (72 साल), बुशरा बीबी (50 साल) और अन्य 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें दोनों पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड (50 अरब पाकिस्तानी रूपए) का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था। हालांकि, इमरान और उनकी पत्नी पर मुकदमा चलाया गया। क्योंकि एक प्रॉपर्टी बिजनेसमैन समेत अन्य सभी आरोपी देश से बाहर थे। आपको बता दे, अगस्त 2023 से इमरान खान रावलपिंडी की जेल में ही बंद हैं।

Tags :
Al Qadir Trust Casehindi newsImran Khan NewsImran Khan Wife Bushra Bibinews in hindiPakistan CourtPakistan news in hindi
Next Article