For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Hathras में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर और मैजिक गाड़ी की टक्कर में 7 लोगों की मौत

06:31 PM Dec 10, 2024 IST | Jagruk Times
hathras में भीषण सड़क हादसा  कंटेनर और मैजिक गाड़ी की टक्कर में 7 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कंटेनर और मैजिक गाड़ी की टक्कर में 7 लोगों की मौत जान चली गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा हाथरस जंक्शन क्षेत्र के अंतर्गत बरेली-मथुरा मार्ग पर गांव जैतपुर के पास हुई। वही, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, हाथरस जंक्शन के गांव जैतपुर के पास मथुरा-बरेली मार्ग पर दोपहर के वक्त एक कंटेनर और सवारियों से भरी मैक्स पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैक्स पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वही, घटना की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए सीएमओ को निर्देशित किया है।

सीएम योगी का सोशल मीडिया पोस्ट

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।''

हाथरस जिलाधिकारी आशीष कुमार का बयान

इस हादसे की जानकारी देते हुए हाथरस जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि कमरी गांव चंदपा के पास एक पिकअप एटा की तरफ जा रहा था, जिसमें परिवार के लोग सवार थे। सामने से आ रही एक कंटेनर के पलटने से यह घटना हुआ है। दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है और 6 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि 7 लोग ज़िला अस्पताल में भर्ती हैं।

आर्थिक मदद देने का ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार, हाथरस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो