होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Narendra Mehta के समर्थन में Devendra Fadnavis

08:26 PM Nov 16, 2024 IST | Jagruk Times

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने वीडियो जारी कर मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र से महायुति के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मेहता(Narendra Mehta) के समर्थन में मतदान की अपील की है। फडणवीस ने कहा कि पिछले दस वर्षों में मीरा-भायंदर का चेहरा कितना बदल गया है, यह सभी ने देखा है।

मीरा-भायंदर में मेट्रो आ रही है, विभिन्न प्रोजेक्ट आए, पेयजल योजना आई और पीने का पानी लोगों तक पहुंचा। एक तरह से शहर का सर्वांगीण विकास बहुत ही तेजी के साथ हुआ है। इस विकास में जिसने सबसे अधिक योगदान दिया है, वह एकमात्र पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मेहता हैं।

मेहता ने शहर में विकास का मार्ग खोल दिया है। महायुति की सभी सहयोगी पार्टियों ने भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मेहता को अपना समर्थन दिया है। फडणवीस ने कहा कि, मैं मतदाताओं से मेहता के पक्ष में मतदान करने की अपील करता हूं।

Tags :
Devendra Fadnavishindi newsMaharashtra Assembly Electionsmaharashtra news in hindiNarendra Mehtanews in hindiPolitics News Hindi
Next Article