होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Anil Deshmukh पर हमले का मामला दर्ज, हत्या का प्रयास आरोप में चार अज्ञात व्यक्तियों पर FIR

03:03 PM Nov 19, 2024 IST | Jagruk Times
Image Source : Social Media

नागपुर में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनील देशमुख (Anil Deshmukh) की कार पर पथराव के एक दिन बाद, उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, पुलिस ने चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है।

अनील देशमुख को सिर में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत कटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

यह हमला शाम 8 बजे के आसपास हुआ जब अनील देशमुख, नांखेरद गांव में एक बैठक के बाद कटोल लौट रहे थे। NCP ने इस हमले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार के अंतिम दिन हुआ। ये चुनाव 20 नवंबर को निर्धारित हैं।

मंगलवार को नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा कि घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जाकर तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं। इस मामले की जांच कटोल के डिप्टी SP को सौंप दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

अनील देशमुख के बेटे, सलिल देशमुख, कटोल विधानसभा क्षेत्र से NCP (शरद पवार गुट) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला BJP के चारनसिंह ठाकुर से है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अनील देशमुख पर हमले को चौंकाने वाला बताया। उन्होंने लिखा, “पूर्व महाराष्ट्र गृह मंत्री अनील देशमुख पर हुआ हमला चौंकाने वाला है। राजनीति और समाज में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। हमलावरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं।”

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अनील देशमुख पर हमले को महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति का प्रतीक बताया। उन्होंने लिखा, “पूर्व गृह मंत्री श्री अनील देशमुख पर हमला बेहद चिंताजनक है और यह फिर से याद दिलाता है कि इस महाजूठी सरकार के तहत गुंडे खुलकर अपनी करतूतें कर रहे हैं। मैं उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

Tags :
AAPAAP MP Raghav ChaddhaAnil DeshmukhArvind Kejriwal news in hindihindi newsNCPnews in hindipoliticsPriyanka Chaturvedi
Next Article