Maharashtra : भव्य रैलियों के साथ प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
मुंबई। गुरुपुष्यामृत के अवसर पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कुल 26 उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने वालों में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री मंत्री चंद्रकांत पाटिल, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, कौशल्य विकास एवं उद्योजकता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, आदिवासी विकास मंत्री डा. विजय कुमार गावित आदि के नाम शािमल हैं।
इस अवसर पर प्रत्याशियों के साथ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित रहकर शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं विलेपार्ले विधानसभा मतदारसंघ से भाजपा एवं महायुति के उम्मेदवार पराग अळवाणी ने विमानतळ कॉलनी के समाजकल्याण हॉल में अपनी उम्मीदवारी दाखिल की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रवीण दरेकर, उत्तर प्रदेश विधायक डा. रतन पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश मेहता एवं शिवसेना के उपविभाग प्रमुख सुभाष कांता सावंत उपस्थित रहे।
अंधेरी पश्चिम से भाजपा एवं महायुति के उम्मीदवार विद्यमान विधायक अमित साटम ने उम्मीदवारी अर्ज दािखल की। इस अवसर पर उनके मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, भाजपा जिला महासचिव विठ्ठल बांदेरी, शिवसेना विभाग प्रमुख अलताफ पेवेकर, संघटक पराग कदम, पूर्व नगरसेवक अनिश मकवाने, रोहन राठोड, सुधा सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुलुंड मतदारसंघ से भाजपा एवं महायुति के विधायक मिहिर कोटेचा ने मुलुंड पूर्व के चुनाव कार्यालय में उम्मीदवारी का पर्चा भरा। इस अवसर पर मुलुंड विधानसभा प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश भाजपा विधायक शलभ मणी त्रिपाठी, पूर्व सांसद मनोज कोटक, किरीट सोमैय्या, पूर्व विधायक प्रकाश मेहता, शिवसेना विभागप्रमुख जगदीश शेट्टी आदि उपस्थित थे। कांदिवली पूर्व मतदारसंघ में भाजपा एवं महायुति के उम्मीदवार विद्यमान विधायक अतुल भातखळकर ने ठाकूर कॉंप्लेक्स स्थित चुनाव कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सांसद गोपाळ शेट्टी उपस्थित रहे।