होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Maharashtra में एक और भतीजे ने की बगावत

07:36 PM Oct 25, 2024 IST | Jagruk Times
featuredImage featuredImage

मुंबई। (Maharashtra) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल के भतीजे समीर भुजबल ने बगावत कर दी है। उन्होंने ऐलान किया है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरेंगे। इसके साथ ही समीर भुजबल ने एनसीपी अजित गुट के मुंबई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे चुनाव से पहले महायुति को बड़ा झटका लगा है।

सूत्रों का कहना है कि समीर भुजबल नांदगाव-मनमाड विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। महाराष्ट्र की राजनीति में एक और भतीजे ने बगावत की है। इससे पहले बालासाहेब के भतीजे राज ठाकरे और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी से बगावत की थी।

जानकारी के मुताबिक समीर भुजबल नंदगांव से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन चूंकि यह निर्वाचन क्षेत्र महागठबंधन में शिवसेना का है, इसलिए समीर भुजबल ने अलग रास्ता अपना लिया है। इससे पहले यह खबर आई थी थी समीर भुजबल शरद पवार और जयंत पाटिल के संपर्क में हैं, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है कि समीर भुजबल निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

28 को ठोकेंगे दावेदारी

समीर भुजबल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधायक सुहास कांडे पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह नंदगांव से चुनाव लड़ेंगे। समीर भुजबल ने बताया कि वह 28 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Tags :
Chhagan Bhujbal newshindi newsMaharashtra Assembly Electionsmaharashtra news hindiNCP News Hindinews in hindiPolitics News HindiSameer Bhujbal