होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Maharashtra Election 2024: अजित पवार के बैग और हेलीकॉप्टर की हुई जांच

04:12 PM Nov 13, 2024 IST | Jagruk Times

महाराष्ट्र (Maharashtra) में चुनाव प्रचार के बीच बैग चेकिंग को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे की दो बार तलाशी के बाद अब एनसीपी चीफ और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बैग और हेलीकॉप्टर की जांच हुई है। अजित पवार के हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग का वीडियो भी सामने आया है। एनसीपी चीफ ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर चेकिंग का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में चुनाव आयोग के कर्मचारी अजित पवार के हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग करते नजर आ रहे है।

अजित पवार ने चेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ''आज, चुनाव प्रचार के लिए जाते समय, चुनाव आयोग ने मेरे बैग और हेलीकॉप्टर की नियमित जांच की। मैंने पूरा सहयोग किया और मेरा मानना ​​है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं। आइए हम सभी कानून का सम्मान करें और हमारे लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करें।''

दरअसल, बुधवार ( 11 नवंबर, 2024) को चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने बारामती में अजित पवार के हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग की। इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग की थी। 11 नवंबर को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर उद्धव के हेलिकॉप्टर और बैग की जांच की गई थी। वे उस्मानाबादगु में औसा सीट पर प्रचार करने आए थे। चेकिंग के दौरान उद्धव चुनाव अधिकारियों पर गुस्सा हो गए थे और उन्होंने कहा था कि मोदी के बैग की चेकिंग का वीडियो मुझे चाहिए। शिवसेना (UBT) ने अपने एक्स हैंडल पर चेकिंग का वीडियो पोस्ट किया था।

बता दे कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बैग की भी चेकिंग की है। गडकरी के बैग की चेकिंग लातूर में की गई। वे औसा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे। वही, फडणवीस के बैग की चेकिंग 5 नवंबर को कोल्हापुर में की गई थी। बीजेपी ने फडणवीस का वीडियो जारी किया था।

Tags :
Ajit pawarDevendra Fadnaviselection news in hindihindi newsMaharashtra Assembly ElectionsNCP News Hindinews in hindipoliticsUddhav Thackeray
Next Article