देसूरी पंचायत समिति में प्रधानमंत्री आवास प्रशिक्षण को लेकर बैठक
04:12 PM Oct 25, 2024 IST | Jagruk Times
देसूरी पाली। देसूरी पंचायत समिति सभागार में एक कार्यशाला बैठक आयोजित की गई, जिसमें 24 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यवाही का संचालन सहायक विकास अधिकारी रमेशदास वैष्णव की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा, राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई।
बैठक में ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों और उनकी मूलभूत समस्याओं पर मंथन हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों और सरपंचों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष अचलसिंह सोलंकी जिला प्रतिनिधि ढलाराम चौहान रूपसिंह चारण राकेश कुमार हरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।