Pali News: कोतवाली पुलिस ने Motorcycle चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश
08:10 PM Oct 19, 2024 IST | Jagruk Times
राजस्थान के पाली कोतवाली पुलिस ने मोटर साइकिल(Motorcycle) चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश। बता दे गैंग ने कूल 10 वारदात करना किया स्वीकारा। वही पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि पाली प्रार्थी भरत सेन द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
मुल्जिम सिरियारी थानांतर्गत गांव भगोड़ा विक्रम सिंह पुत्र घिसुसिंह 22 वर्षीय व जवाजा थानांतर्गत गांव कोटड़ा सचिन सिंह पुत्र गाजी सिंह 21 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया। जिनसे एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई। वहीं आपको बता दे आरोपी ने पूछताछ पर सोजत रोड , केलवा, नाथद्वारा जोजावर व राजसमंद से मोटरसाइकिल चोरी करने की कुल 10 वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार