होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

सुदिवा स्पिनर्स में साइबर क्राइम और ठगी पर वर्कशॉप आयोजित, एक्सपर्ट गुप्ता ने किया जागरूक

07:24 PM Jan 16, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड में आज के दौर की जवलन्त समस्या साइबर फ़्रॉड और ठगी पर कैसे बच सकते है पर कार्यशाला का आयोजन ट्रेनिंग सेंटर पर ज़ूम मीटिंग प्रोजेक्टर द्वारा किया गया। जिसमे संस्थान के 70 से भी अधिक स्टाफ सदस्यो ने भाग लिया और उनसे रूबरू हुए। उन्होने बहूत ही सरल शब्दो में और बहूत सारे उदारहण के माध्यम से जो पिछले कुछ माह में हुए है उनका हवाला देते हुए आगे बचाव के तरीके भी बताये।

जैसा की बता दे कि वि.के. गुप्ता वर्तमान में पुलिस विभाग से साथ मिलकर साइबर क्राइम एवं ठगी से कैसे बचा जा सके विषय पर लगातार वर्कशॉप ऑनलाइन और ऑफलाइन द्वारा करते रहते है। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के चेयरमैन जे सी लढा के द्वारा प्रश्न, उत्तर, जिज्ञासा का शमन किया। कई स्टाफ सदस्यो द्वारा जिज्ञासा रखी गई। इस वर्कशॉप द्वारा बहूत सारी जानकारी प्राप्त हुई जिसको ध्यान में रखते हुए साइबर ठगी से बचा जा सकता है। अंत में जेसी लढा द्वारा गोयल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiCyber Crimehindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSudiva Spinners
Next Article