Barmer News: पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं ने मटकिया फोड़कर किया विरोध प्रदर्शन
बाड़मेर जिला मुख्यालय में सर्दी के मौसम की शुरुआत में ही बाड़मेर शहर के कई इलाको में पेयजल की समस्या सामने आ रही है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के विष्णु कॉलोनी इलाके में पिछले एक महीने से पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं का सोमवार को गुस्सा फूटा महिलाओं ने जबरदस्त तरीके से नारेबाजी करते हुए मटकिया फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल शहर के विष्णु कॉलोनी इलाके में पिछले नियमित जलापूर्ति नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। पानी की किल्लत के चलते लोगों के घरों के टांके सूख गए हैं। ऐसे में मजबूरन उन्हें महंगे दामों पर पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। ऐसे में इस समस्या से परेशान महिलाओं ने सोमवार को विष्णु कॉलोनी में मटकिया फोड़कर जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पिछले एक महीने से पानी की एक बूंद नहीं आई है जिसकी वजह से हमें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। घरों के टांके सूख गए हैं। घर मे नहाने धोने के लिए भी भारी मुश्किले झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि 500 से 700 रुपये लगते है पानी के टैंकर डलवाने के हम गरीब लोग है। हमारे लिए टैंकरों से पानी डलवाना मुश्किल है कई बार हमने शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर हमने कई बार लाइनमैन से लेकर अधिकारियों तक अवगत करवाया लेकिन कोई समाधान नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द ही हमारे इलाके में नियमित जलापूर्ति करवाई जाए।
रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल