गुंदली में आयोजित हुआ SMC SDMC सदस्यों का प्रशिक्षण
भीलवाड़ा। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए SMC और SDMC सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुरलीधर अहीर ने बताया कि प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच शंभू लाल गुर्जर थे। सामुदायिक गतिशीलता अंतर्गत SMC और SDMC सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण में ब्लॉक केआरपी महेश मंडोवरा ने पंचायत क्षेत्र अधीन समस्त विद्यालयों के एसएमसी व एसडीएमसी को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी।
ब्लॉक केआरपी मंडोवरा ने सदस्यों की क्षमता का विकास करने, विद्यालय विकास में उनकी भूमिका, नामांकन, ठहराव, एमडीएम, जनसहयोग,विद्यालय विकास योजना निर्माण, बाल संरक्षण, समग्र शिक्षा आदि में एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों की भूमिका पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कन्हैयालाल शर्मा, संजीव मेहता, सुनीता मिश्रा, सुशीला बघेरवाल, रामेश्वर लाल धोबी, मोहनलाल रेगर, श्यामलाल सुथार, महावीर सेन, दिनेश गाडरी, रिचा यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्थाओं में सत्यनारायण खटीक और श्यामलाल बिश्नोई का सहयोग रहा। अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मुरलीधर अहीर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट - पंकज पोरवाल