Rajsamand News: स्वामित्व योजना के तहत मिले पट्टे तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना
Rajsamand। राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी, प्रधान अरविंद सिंह और जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की उपस्थिति में शनिवार को अनुव्रत विश्व भारती सभागार में स्वामित्व योजना के का समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने लाभार्थियों को पट्टा एवं प्रॉपर्टी पार्सल वितरण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री महोदय के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। एसीईओ सुमन अजमेरा ने बताया कि जिले के 6 पंचायत समितियों की 94 ग्राम पंचायतों के 267 गांवों में कुल 7428 पट्टा तथा प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आमेट पंचायत समिति में 19 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 88 गांवों में कुल 2182 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए हैं। देलवाड़ा पंचायत समिति में 13 ग्राम पंचायतों के 45 गांवों में कुल 1914, खमनोर पंचायत समिति में 15 ग्राम पंचायतों के 36 गांवों में 92 लाभार्थियों, रेलमगरा पंचायत समिति में 25 ग्राम पंचायतों के 55 गांवों में कुल 2542 लाभार्थियों, राजसमंद पंचायत समिति में 8 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 10 गांवों में 305 लाभार्थियों, कुम्भलगढ़ पंचायत समिति में 14 ग्राम पंचायतों के 33 गांवों में 393 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए हैं। इस प्रकार जिलेभर में कुल 94 ग्राम पंचायतों और 267 गांवों के 7428 लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण अर्थव्यवस्था और समाज में दुरगामी प्रभावों को देखते हुए सरकार द्वारा इसका क्रियान्वयन राजस्व विभाग, भारतीय सर्वेक्षण विभाग एवं पंचायत राज विभाग के सयुक्त प्रयासों से किये जाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत आबादी क्षेत्रों का डिजिटल मानचित्र भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा तैयार कर ग्राम पंचायत द्वारा नियमों के तहत सम्बन्धित व्यक्ति को पट्टा, प्रोपर्टी पार्सल वितरण किया जा रहा है।
जिले की 8 पंचायत समितियों के कुल 1059 गांवों में से 1056 ग्रामों में ड्रोन फ्लाइंग किया गया है। पंचायत समिति कुम्भलगढ के 3 गांवों में ड्रोन फलाईंग कार्य शेष है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग से जिले की पंचायत समितियों के 825 गांवों के मैप 1.0 प्राप्त हुए हैं जिनमें से 462 गांवों के मैप 1.0 ग्राउण्ड टुथिंग सर्वे पश्चात् पुनः विभाग को भिजवाये गये हैं।
भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा जिले की 6 पंचायत समितियों 364 गांवों के मैप 2.0 प्रोपर्टी पार्सल जारी करने हेतु जिले को प्राप्त हुए है। प्राप्त मैप 2.0 के राजस्व गांवों में नियमानुसार पट्टा तथा प्रोपर्टी पार्सल जारी करने की कार्यवाही की जा रही है। जिले में अब तक कुल 14800 पट्टा तथा प्रोपर्टी पार्सल जारी किए जा चुके हैं।
रिपोर्ट - नरेंद्र सिंह खंगारोत