होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Chhaava के Trailer पर मच गया बवाल, "संभाजी" के नृत्य को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा

02:27 PM Jan 25, 2025 IST | Varsha Mishra

बॉलीवुड के जानें-मानें एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। छावा फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज़ किया गया था। जिसके बाद ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज्ज बनता नजर आ रहा हैं। विक्की रश्मिका की यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार हैं। ऐसे में अब फिल्म को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई हैं। चलिए जानतें है कि इस फिल्म का विरुद्ध लोग क्यूँ कर रहें हैं ?

पुणे में किया जा रहा है इस फिल्म का विरोध

दरअसल फिल्म के कई सीन को लेकर कंट्रोवर्सी शुरू हुई है,पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर की है ट्रेलर को लेकर उन्होंने कहा कि यह ट्रेलर इतिहासकारों को दिखाना चाहिए था। इसके आगे उन्होंने ने बताया फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर से भी उनकी मुलाकात हुई थी मैंने अपने विचार उनके साथ साझा किए थे। हम चाहतें है कि इसमें किसी भी प्रकार की गलती ना हो।

ट्रेलर के सीन को लेकर विरोध हुआ शुरू

विक्की कौशल के साथ इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आ रहीं हैं। रश्मिका ये फिल्म में महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ट्रेलर में रश्मिका और विक्की एकसाथ नृत्य करतें दिखें जिसकी वजह से लोग इस फिल्म का विरोध कर रहें हैं। उनका कहना हैं कि, फिल्म को पूरी सच्चाई के साथ पर्दे पर उतारा जाए इसमें किसी भी प्रकार की सिनेमाई कहानी ना दिखाई जाए।

मराठा संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रेलर के एक दिन बाद मराठा संगठनों ने इसका विरोध प्रदर्शन लाल महल में किया। संगठनों ने कहा ट्रेलर में उनका नृत्य अपमानजनक लग रहा है फिल्म से इस सीन को हटा देना चाहिए। एक तरफ जहां छावा को लेकर पुणे में प्रदर्शन किए जा रहें हैं, वही दूसरी तरफ विक्की के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। विक्की कौशल की फिल्म छावा पहले साल 2024 में 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी,लेकिन बाद में मेकर्स ने इस फिल्म को 14 फरवरी की नई रिलीज़ डेट दी।

रिपोर्ट वर्षा मिश्रा

Tags :
14 febuarychhaavaEntertainment news in hindinews in hindirashmikatrailertrailer controversy
Next Article