हर हाल में हो पानी-बिजली की सुचारु आपूर्ति: सिँह
जैसलमेर। जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आवश्यक सेवाओ की सप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्ष्ता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस मौके पर जिला कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय पर पानी और बिजली की पर्याप्त ओर सुचारु आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए और इसमें किसी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेयजल स्रोत पर पूरे वोल्टेज के साथ बिजली दी जाए ताकि पानी के उत्पादन और भण्डारण में कमी नहीं आए। उन्होंने कहा मलेरिया, डेंगू, आदि मौसमी बीमारियों के कंट्रोल को पुख़्ता चिकित्सा प्रबंधन एवं पर्याप्त दवाइयां सभी चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध रखें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादियों को राहत दें। उन्होंने पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि 61 दिवस से 180 दिवस तक के प्रकरण बकाया है उनको निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंने कहा कि परिवेदना निस्तारण में यथासंभव परिवादी को संतुष्ट करने का प्रयास करें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को प्रतिदिन आधा घंटा राजस्थान संपर्क पोर्टल को देने को कहा। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय सीमा में करवाना सुनिश्चित करें एवं इस कार्य को प्राथमिकता से लें।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जिले के स्कूलों में आधारभूत संसाधनो पर विस्तृत विचार विमर्श करते हुए चार दिवारी रहित एवं बिजली की सुविधा से वंचित विद्यालयों की ब्लॉक वार समीक्षा कर चरणबद्ध तरीके से सभी में चार दिवारी बनाने, बिजली कनेक्शन कराने ओर शौचालय निर्माण के निर्देश दिए। इसी तरह जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी चार दिवारी, पानी, बिजली की सुविधाएं विकसित करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट - कपिल डांगरा