होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

DM Tina Dabi द्वारा चलाए जा रहे मरू उड़ान अभियान का पांचवा कार्यक्रम आयोजित

07:08 PM Nov 20, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान के थार नगरी बाड़मेर जिले के जिला कलेक्टर टीना डाबी(DM Tina Dabi) द्वारा सशक्त नारी सशक्त समाज के तहत जिले भर मे चलाया जा रहा मरू उड़ान अभियान का कार्यक्रम भारत-पाक की सीमा पर स्थित गड़रा रोड़ तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया गया।

जहाँ स्थानीय महिलाओ और स्कूली छात्राओं को स्वास्थ्य, मानसिक विकास, कौशल विकास, शिक्षा संबधि जानकारी प्रदान की गई. साथ ही कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा स्थानीय महिलाओ के स्वास्थ्य को जानकर उनको आए दिन आ रही परेशानियों को लेकर बातचीत की गई। साथ ही साथ स्कूली छात्राओ से भी उनके भविष्य को लेकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक प्रशासन द्वारा मदद करने का आश्वासन दिया गया।

वही बता दे इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज मरू उड़ान का हमारा पांचवा कार्यक्रम है। जिसमे एक संवाद कार्यक्रम मरू उड़ान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जो इतनी बड़ी और इंपॉर्टेंट स्कीम है भारत सरकार की उसके तहत जो हमें जिला स्पेसिफिक पल के तहत मरू उड़ान कार्यक्रम चल रहा है इसमें हमने यहां की महिलाओं का चिन्हिकरण करके उन्हें आज कार्यक्रम में आमंत्रित करके लेकर आए।

जहा अलग-अलग छोटे-छोटे ग्रुप में उनको अलग-अलग चीजों पर हम ट्रेनिंग और एक संवाद उनके साथ कर रहे हैं। जैसे बाड़मेर जिले में महिलाओं की आत्महत्या का रेट बहुत ज्यादा है, तो एक मेंटल हेल्थ मानसिक स्वास्थ्य जो कि हम काफी बार एक पूरा अनदेखा इग्नोर करते हैं, पर उसको हमने एक इंपॉर्टेंट थीम पकड़ते हुए कार्यक्रम में हम छोटे-छोटे ग्रुप में हमारे साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर है ऐसी चीज हो जो परिवार के साथ शेयर नहीं करती तो वह हमारे से शेयर करें हमें बताएं और हम उनकी हर बीमारी का इलाज कर पाए।

साथ ही उन्होंने कहा की फिर हमारे यहां की बालिकाएं महिलाएं आगे पढ़ाई के 11th 12th की पढ़ाई के बाद आगे कुछ करना चाह रही है जो महिलाएं घर से अपना कुछ बिजनेस शुरू करना चाह रही है, राजीविका मे जुड़ना चाह रही है, कैसे करना है?, क्या करना है?, कौन हमें इसमें कनेक्ट करेगा? तो वह भी एक अलग अलग इनफार्मेशन हम दे रहे हैं।

रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer DM Tina DabiBarmer News in Hindihindi newsMaru Udaan campaignnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article