होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sojat Road कस्बे में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाकर खोला रास्ता

07:40 PM Jan 23, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान (Rajasthan) में सोजत रोड (Sojat Road) कस्बे के बेरा बंदीया मे वर्षो पूर्व रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण को गुरुवार (23 जनवरी, 2025) को सोजत तहसीलदार दिलीप सिंह (Dilip Singh) के निर्देशन मे हटाया गया।एक निजी स्कूल सहित रहवासीयो ने कलेक्टर सहित तहसीलदार सोजत को आम रास्ते पर अतिक्रमण का परिवाद दर्ज करवाया था। जिस पर सीमांकन के बाद गुरुवार को दीवार हटा कर रास्ता खोलने की कार्रवाई की गई। कानून व शांति व्यवस्था के लिए थानाधिकारी जब्बर सिंह सहित पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर तैनात रहा।

रिपोर्ट - बाबूलाल पंवार

Tags :
Bera Bandiya Newshindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSojat News in HindiSojat Tehsildar Dilip Singh
Next Article