सिक्किम राज्यपाल Om Prakash Mathur ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में लिया हिस्सा
पाली। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) ने रविवार (2 फरवरी, 2025) को जिले के गिरादडा में मोहनलाल सायरचंद क़वाड़ चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक लाख वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन तो प्रयास करते ही है लेकिन जब तक जनजागरूकता व जनसहभागिता जब प्रत्येक व्यक्ति के अंदर से ना हो तो तब तक ये कार्य सफल नही हो सकता है। इसके लिए शुरूआत प्रत्येक व्यक्ति को करनी होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड मां के नाम अभियान चलाया और कहा कि प्रदेश सरकार में भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पौधारोपण के लिये वृक्षारोपण अभियान चलाया और करोडो पेड लगाये है।
इस मौके पर कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने भी संबोधित किया और पर्यावरण प्रकृति को सरंक्षित करने के लिये पेड लगाने पर जोर दिया साथ ही इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र के साथ प्रदेश सरकार ने इसके लिए वृहद अभियान चलाया है और प्रयास किया है कि पेड जिन्दा भी रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व सांसद पाली पुष्प जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जिला प्रमुख रश्मि सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचन्द पारख ने भी संबोधित करते हुए पौधारोपण करने पर जोर दिया। कवाड चैरिटेबल ट्रस्ट के शांतिलाल कवाड ने कहा कि यहां आगामी दिनों में 7 से 11 लाख पौधे लगाये जायेंगे। पाली ऑक्सीजन हब बनेगा।
रिपोर्ट - बाबूलाल पंवार