For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Shri Ram मण्डल सेवा संस्थान द्वारा मनाया 31वां स्थापना दिवस, भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

12:24 PM Dec 27, 2024 IST | Jagruk Times
shri ram मण्डल सेवा संस्थान द्वारा मनाया 31वां स्थापना दिवस  भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा। श्री राम (Shri Ram) मण्डल सेवा संस्थान द्वारा 31वां स्थापना दिवस मण्डल अध्यक्ष शान्ति प्रकाश मोहता के नेतृत्व में बानोड़ा बालाजी में सुन्दर कांड पाठ व भजन कीर्तन करके मनाया गया। सुन्दरकाण्ड पाठ में गायक मंगलचंद मिश्रा, किशन जाट, हरीश पारीक, गोपी शर्मा, बबिता अग्रवाल, पंकज पंचोली ने सुन्दरकाण्ड के साथ भजन गा कर शानदार प्रस्तुति दी, बालाजी के दरबार में लोगों ने खुब जमकर डांस किया और कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ में सिंगोली श्याम व कोटड़ी श्याम के दर्शन किये। कार्यक्रम प्रभारी रामोतार शर्मा व बनवारी सैनी, ने बताया की 24 अक्टुम्बर 1994 में को श्री राम मण्डल सेवा संस्थान की स्थापना हुई थी। प्रत्येक शनिवार को सुन्दर कांड पाठ होता है व अभी तक निरन्तर जारी है। संस्था बहुत से धार्मिक व सामाजिक कार्य करती है हर अमावस्या को गोशाला में चारा, लापसी व हरी सब्जी का वितरण गायो के लिए करती है, ग्रीष्म ऋतु में रोज तरबूज की गाड़ी मंगाकर विभिन्न गोशाला में भेजी जाती है।

रक्तदान चिकित्सा शिविर, ट्री गार्ड व पोधे, परिन्डे, गमले व तुलसी के पोधे, राम नाम की किताबे, सुन्दरकाण्ड की पुस्तिका, स्कूलो में पाठ्य सामग्री, दरिया, कुर्सिया, स्वेटर, जूते-मोज़े, राशन किट, गायो के लिए पानी की टंकिया व पानी पीने के लिए प्याऊ, होली के अवसर पर राजस्थानी संस्कृति पर चंग पर सुन्दरकाण्ड पाठ किया जाता है। महिला मण्डल अध्यक्ष ममता शर्मा, बनवारी माली, राजपाल ढाका, मुकेश वर्मा, शंकर लाल चोटिया, कमल चोटिया, चेन सिंह चोहान, प्रकाश शर्मा, लालचन्द कुमावत, देवेन्द्र बुला, अजय अग्रवाल, गिरीराज गुर्जर, राकेश राठी, हनुमान परिहार, मनोज गोयल, अनिल अग्रवाल, लकी सैनी, अनय बुला आदि सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में मुकेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो