होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara News: वरिष्ठ नागरिक मंच ने राजकीय स्कूल में जरूरतमंद 50 बालिकाओं को किए स्वेटर वितरित

07:45 PM Dec 21, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। दृढ़ निश्चय, लक्ष्य का निर्धारण, सच्ची निष्ठा, पूरी मेहनत और ईमानदारी से किया जाने वाला कोई भी कार्य चाहे वह कितना भी कठिन हो, आसानी से हल हो जाता है। ये विचार वरिष्ठ नागरिक मंच भीलवाडा के जिलाध्यक्ष मदन खटोड़ ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालोला में जरूरतमंद 50 बालिकाओं को स्वेटर वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में व्यक्त किए।

उन्होंने एक कहानी के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया कि हमें सहयोग की भावना रखनी चाहिए, केवल सलाह देने वाले तो बहुत मिल जाएंगे। कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार बिड़ला का स्वेटर हेतु एवं वीणा खटोड़ का मोजे हेतु सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। स्वागत महासचिव कृष्ण गोपाल सोमानी ने एवं धन्यवाद संयुक्त महासचिव कैलाश चंद्र सोमानी ने किया।

विद्यालय की ओर से धन्यवाद प्रिंसिपल सुनीता जीनगर एवं संचालन अक्षय जोशी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक मंच के कार्यक्रम प्रभारी उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष मूलचंद बाफना, कैलाश चंद्र पुरोहित, भवानी शंकर शर्मा, ओम प्रकाश लढ़ा, राम प्रकाश पोरवाल, राजकुमार अजमेरा, शकुंतला बाफना, विमला सोमानी, जतन हिंगड़ के साथ विद्यालय परिवार के संजय व्यास, दिनेश बुलीवाल, कुमुद मिश्रा, सरस्वती पारीक, मंजू कुमावत, चंद्रा गुर्जर, सुरुचि साहनी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा विद्यालय को दस टेबल एवं दस स्टूल भेंट करने की सहमति भी प्रदान की गई।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindiवरिष्ठ नागरिक मंच
Next Article