For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

विंटर की छुट्टियों में स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया जैसलमेर भ्रमण

06:08 PM Dec 21, 2024 IST | Jagruk Times
विंटर की छुट्टियों में स्कूली छात्र छात्राओं ने किया जैसलमेर भ्रमण

जैसलमेर। स्वर्णनगरी में विंटर की छुट्टियों एंडरसन स्कूल मेघालय के छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं के संग आये स्कूल अध्यापक ने बताया कि एंडरसन स्कूल मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले में स्थित एक निजी, सहशिक्षा वाला डे-स्कूल है।

तैंतीस साल पहले, परोपकारी स्वर्गीय जी.एच.एस.इमलीह ने अपनी पत्नी स्वर्गीय केल्डोरिस सोखलेट के साथ मिलकर नोंगस्टोइन शहर और जिले के लिए एक शैक्षणिक संस्थान की कल्पना की थी, जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच प्रदान कर रहा है और राज्य-आधारित, कुशल शिक्षकों के लिए रोजगार भी प्रदान कर रहा है।

उनका दृढ़ विश्वास था कि छात्र अपने समुदाय को असंख्य तरीकों से आगे बढ़ाएँगे। स्कूल छात्र छात्राओं ने सोनार दुर्ग, सम सैंड ड्यून्स, गड़ीसार सरोवर और सेठ गुमानमल बापना (पटवा) द्वारा बनवाई गई प्राचीन पटवा हवेली का भ्रमण किया । जँहा उन्हे गाइड द्वारा पटवा हवेली के इतिहास की जानकारी दी।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो