Jaisalmer में किया जाएगा समर्थ भारत विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी पर्व का आयोजन
Jaisalmer। जोधपुर विभाग की ओर से जैसलमेर में 25 दिसंबर से 12 जनवरी 2025 तक समर्थ भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। जोधपुर विभाग के संपर्क प्रमुख डॉक्टर अमित व्यास ने बताया की 25 से 27 दिसंबर तक स्वामी विवेकानंद ने कन्याकुमारी के समुद्र में स्थित शिला पर बैठकर तपस्या की थी और वहीं से उन्हें अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली। इसी अवसर पर संपूर्ण भारत में 25 दिसंबर से स्वामी जी के जन्म दिवस 12 जनवरी तक समर्थ भारत पर्व का आयोजन किया जाता रहा है।
अमित व्यास ने बताया कि इस दौरान जैसलमेर के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालय तथा अन्य सार्वजनिक संगठनों के साथ मिलकर स्वामी विवेकानंद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के संयोजक की जिम्मेदारी पूनमचंद को दी गई है। बुधवार, 25 दिसंबर के अवसर पर जैसलमेर निवासी कन्हैयालाल मोहता एवं हर्षा मोहता ने विवेकानंद तपस्या स्थल कन्याकुमारी के समुद्र का भ्रमण कर विवेकानंद को याद किया।
रिपोर्ट - कपिल डांगरा