होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

दबंग अवतार में सोशल मीडिया पर छाए Salman Khan, सिकंदर के सेट से तस्वीरें हुईं वायरल

04:11 PM Jan 21, 2025 IST | Jagruk Times

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। आए दिन मेकर्स इस फिल्म से जुड़ी हर छोटी-छोटी अपडेट फैंस के संग शेयर करते नजर आते हैं। इन दिनों सलमान फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में कर रहें हैं। ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर दस्तक देगी। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर हमारे भाईजान एक बार फिर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुके हैं।

भाईजान का दबंग अवतार

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो में सलमान खान टैक्सी से उतरतें नजर आ रहें हैं। एक्टर के साथ इस वीडियो में तीन चार बॉडीगार्ड भी दिखाई दे रहें हैं दावा किया जा रहा हैं कि,सलमान किसी फाइट सीन की तैयारी कर रहें हैं। इस दौरान सलमान को कई लोग पुकारतें हैं लेकिन सलमान सबकी बातों को अनसुना कर आगे बढ़ जातें एक्टर के ये वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं।

सलमान की ये फिल्म होगी फैंस के लिए ट्रीट

ए.आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म सिकंदर में सलमान के साथ पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। इन दिनों रश्मिका पुष्पा 2 को लेकर फैंस के दिलों पर राज कर रहीं हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों ही एक्टर फिल्म की शूटिंग को जल्द से जल्द खत्म करने में लगे हैं। ताकि, फिल्म तय समय पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो पाए।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
bhaijaaneid 2025Entertainment news in hindihydrerabadnews in hindirashmika mandanaSalman khansetsikandar
Next Article