होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sojat Road News: रेलवे ने सड़क के किनारे लगा दी रेलिंग, लोगो ने जताया ऐतराज

05:59 PM Nov 21, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान में सोजत रोड (Sojat Road) से बगड़ी नगर की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर बुधवार को रेलवे ने रेलिंग लगाने का कार्य शुरू किया। रेलिंग सड़क के पास लगाने पर लोगो ने ऐतराज किया। भाजपा अटबड़ा मंडल उपाध्यक्ष भंवरलाल सेनी ने बताया कि रेलिंग सड़क के पास होने से वाहन दुर्घटना होने की संभावना है। सैनी ने सांसद पी पी चौधरी, विधायक शोभा चौहान व सोजत उपखंड अधिकारी मासिगांराम सहित अधिकारियों को सड़क किनारे रेलिंग लगाने से दुर्घटना होने का अंदेशा जताया।

उपखंड अधिकारी मासिंगाराम ने तुरंत मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ए ई एन अचलाराम, जे ई एन कुलदीप गोराना को मौके पर भेज कर रेलवे के अधिकारी ठाकुर दास सैनी को भी मौके पर बुलाकर अधिकारियों ने आपस में चर्चा कर सड़क से 7 फीट की दूरी पर रेलिंग लगाने का निर्णय लिया। 20 पिलर सड़क किनारे लगा भी दिए गए थे। जिनको वापस हटाया जाएगा।

रिपोर्ट - बाबूलाल पंवार

Tags :
Bagdi Nagarhindi newsIndian Railwaysnews in hindirajasthan news in hindiSojat Road News in Hindi
Next Article