होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

पेच के बालाजी मंदिर में मनाया पोष बड़ा महोत्सव, चढ़ाया ऊनी चोला

03:12 PM Jan 08, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। शहर के सूचना केंद्र चौराहा, बालाजी मार्केट स्थित पेच एरिया बालाजी मंदिर में मंगलवार देर शाम पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत बालाजी महाराज और राम दरबार को पोष बड़े और सूजी के हलवे का भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने सुंदरकांड पाठ और पोष बड़े के प्रसाद का आनंद लेते हुए महोत्सव को मनाया।

मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के अनुसार सभी मंदिरों में ऋतु परिवर्तन के अनुरूप भगवान को वस्त्र धारण कर जाते हैं और नैवेध भी उसी क्रम में चढ़ाए जाते हैं और मंदिर में दर्शनों का समय भी कुछ-कुछ परिवर्तित होता है। इसके अंतर्गत आज पोष के महीने में पोष शुक्ल अष्टमी मंगलवार को पौष बड़ा महोत्सव बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके अंतर्गत हनुमान जी महाराज और राम दरबार को ऊनी चोला चढ़ाया गया है ताकि सर्दी से राहत मिले।

हनुमान जी महाराज के 31 वर्षों से ऊन का आकर्षक चोला चढ़ाया जा रहा है और नैवेध भी ऋतु के अनुकूल सूजी का हलवा और पोष बड़े का भोग लगाकर भक्तों को लाइन लगवाकर वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में सुनील एंड पार्टी द्वारा संगीयमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। भीलवाड़ा के हजारों भक्त भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण करके, आनंद के साथ महोत्सव को मना रहे हैं। जागरूक टाइम्स के लिए भीलवाड़ा से पंकज पोरवाल की रिपोर्ट

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Balaji Temple of PenchBhilwara News in Hindihindi newsnews in hindiPosh Bada Mahotsavrajasthan news in hindi
Next Article