होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer: 32 लाख की लूट के 5 आरोपियों को पुलिस ने शहर में पैदल घुमाया

06:59 PM Jan 06, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय में राजस्थान पुलिस का आमजन में विश्वास और अपराधियों मे भय स्लोगन को साकार करते हुए बाड़मेर पुलिस ने व्यापारी के आंखों में मिर्ची डालकर 32 लाख रुपये की लूट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज मौका तस्दीक करवाई गई।

पुलिस ने बताया मास्टरमाइड कानदान पुत्र कंवराज दान निवासी झणकली, स्वरूप जागिड़ पुत्र भीमाराम जुड़िया, ललित जागिड़ पुत्र पन्नालाल बलदेव नगर, महेंद्र जागिड़ पुत्र लुणाराम निवासी दान जी की होदी व आरोपी दलपतसिंह पुत्र पदम सिंह निवासी दान जी की होदी को पैदल लेकर मौका तस्दीक कराई। वही मौका तस्दीक के लिए पैदल लेकर बाजार में घुमाया गया ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में कानून का भय बना रहे।

कोतवाली पुलिस ने पालिका बाजार,रेलवे स्टेशन, कल्याणपुरा होते हुए माणक अस्पताल तक पैदल परेड करवाई है। 20 दिसंबर को रात्रि में 5 बदमाशों ने मिलकर दो भाइयों के आंखों में मिर्ची डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस गिरफ्त में आए सभी आरोपियों को पैदल परेड करवाकर आमजन में विश्वास अपराधियों में भय के ध्येय वाक्य को चरितार्थ किया है।

शहर कोतवाल लेखराज सियाग के मुताबिक लूट के पांचों आरोपियों को घटना की तस्दीक करवाकर 7 जनवरी तक पीसी रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 32 लाख रुपये की लूट के मामले में 21 लाख रुपये की बरामदी कर ली गई है। वही अन्य नकदी की बरामदी के प्रयास किए जा रहे है। जागरूक टाइम्स के लिए बाड़मेर से ठाकराराम मेघवाल की रिपोर्ट

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer News in HindiBarmer PoliceCrime News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article