Rajasthan News: रेवदर में पेंशनर सहायता शिविर का आयोजन
रेवदर | उपकोष रेवदर एवं पेंशनर समाज उपशाखा रेवदर के संयुक्त तत्वाधान में पेंशन सहायता शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्ष हंसाराम पुरोहित ने पेंशनर को सेवानिवृति बाद सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। सहायक लेखाधिकारी चेतन प्रकाश और कनिष्ठ सहायक संजय कुमार ने पेंशनर के जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपडेट किए तथा पेंशनर की अन्य समस्या एवं शंकाओं का भी समाधान किया गया। नए सदस्यों तथा मीडिया कार्मिकों का माल्यार्पण ,मोमेंटो, बैग प्रदान कर स्वागत किया गया।
पेंशन समाज द्वारा अवगत करवाया गया कि राज्य सरकार द्वारा समय पर भुगतान नहीं करने के कारण आरजीएचएस के अंतर्गत दवा विक्रेता द्वारा दवाई उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। पेंशन समाज उपशाखा रेवदर के पदाधिकारियों ने उपकोष कार्यालय रेवदर का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष जयंतीलाल जोशी, संरक्षक कांतिलाल दवे, नारायण सिंह भाटी, अमराराम, गंगा सिंह सहित दर्जनों पेंशनर उपस्थित थे।